सागर जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान दल विशेष के लिए काम करने वाले शासकीय सेवकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जिसके तहत आज रहली के सहकारिता विभाग के दो कर्मचारियों को बर्खास्त करने के निर्देश जारी हुए हैं।अब तक सात शासकीय कर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
रहली विस क्षेत्र में अचलपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता अरविंद सिंह एवं सहायक समिति प्रबंधक छिरारी विजय जैन के खिलाफ दल विशेष का प्रचार करने की शिकायत की गई थी।अधिकृत जानकारी के अनुसार रहली रिटर्निंग ऑफीसर से प्राप्त प्रतिवेदन के बाद शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर श्री सिंह और श्री जैन दोनों को बर्खास्त करने का नोटिस सहकारिता उपायुक्त द्वारा आज जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी नगर निगम के दो कर्मचारियों सहित पांच शासकीय कर्मियों के खिलाफ शिकायतें हुई थीं। जिस पर आयोग के निर्देश के तहत कार्रवाई की गई है।