भारतीय शैली कुश्ती संघ की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि 25 फरवरी से 03मार्च तक आयोजित स्वदेशी मेले में समापन अवसर पर 02एवं 03मार्च को बुंदेलखंड केसरी मप्र कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
प्रदेश सह सचिव कौशल सोनी ने बताया कि टूर्नामेंट में आने वाली टीमों का रहना, खाना और किराये की व्यवस्था भारतीय शैली कुश्ती संघ करेगा.
कुश्ती संघ की बैठक में मगन पहलवान, विनय पहलवान, अंबिका पहलवान, नीलेश पहलवान, बलराम यादव, अभिषेक उपाध्याय, इंद्रपाल सिंह, ज्ञानी पहलवान, परषोत्तम पहलवान, प्रहलाद यादव, अभिषेक साहू, सोनू मराठा, पवन केशरवानी, रम्मू पहलवान, देवनाथ यादव, निकिल पहलवान, श्याम पहलवान, अशोक तिवारी, आनंद सोनी, भरत सेन, अभिमन्यु पहलवान, अरूण मिश्रा, ललित कोरी, शरद पहलवान (छत्रसाल अखाड़ा), सुरेन्द्र खलीफा (राम अखाड़ा), एड.सुरेश सोनी (खलीफा जी सूर्य विजय अखाड़ा), शंकर पहलवान (हीरालाल अखाड़ा), मनीष यादव (बजरंग अखाड़ा) आदि उपस्थित थे.