सागर : राजकीय विवि. के शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

राज्य शासन द्वारा सागर में नए स्थापित किये गए रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र का औपचारिक शुभारंभ नवीन आर.टी. ओ. के पास स्थित भवन में किया गया।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन ने विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित समस्त विद्यार्थियों से 18 जुलाई से नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन, ओएसडी डॉ भावना यादव, अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव दुबे । कार्यक्रम में अग्रणी जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रासुक जैन, एवं डॉ अमर कुमार जैन, डॉ इमराना सिद्धीकी, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ बिन्दु श्रीवास्तव, डॉ सुनीता सिंह, डॉ प्रतिमा खरे, डॉ अरविन्द बोहरे, डॉ अजय द्विवेदी, डॉ भूपेन्द्र सिंह सहित विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा डिप्लॉयमेन्ट पर भेजे गए प्रो. रजनी दुबे (राजनीति विज्ञान), डॉ अलका पुष्पा निशा (अंग्रेजी), डॉ मिथलेश शरण चौबे (हिन्दी), डॉ भावना पटेल (भूगोल), डॉ मुकेश कुमार अहिरवार (इतिहास), डॉ प्रदीप श्रीवास्तव (वाणिज्य), डॉ एम के मिश्रा (वनस्पति शास्त्र), डॉ स्वर्णलता तिवारी (संस्कृत) तथा शीतल सोनी, आर्यन प्रताप सिंह राजपूत, आकाश कोरी, खूबसिंह लोधी उपस्थित रहे।