▫️दूल्हे ने गाजे बाजे के साथ किया मतदान.

सागर के रहली, देवरी और बंडा विधानसभा क्षेत्र के कई नवविवाहितों ने मतदान जैसे महत्वपूर्ण कर्तव्य को निभाते हुए न केवल औरों को मतदान के लिए प्रेरित किया बल्कि यह सिद्ध कर दिया कि वे भी जागरूक नागरिक हैं. वे जानते हैं कि मजबूत लोकतंत्र में मतदान का कितना महत्वपूर्ण योगदान है. विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव उनके मतदाताओं से ही है. एक-एक वोट का क्या महत्व होता है यह 70 साल से भी अधिक वर्षों से चली आ रही लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह कई बार देखने को मिला है, जब कई बार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ने एक मत से विजय या हार का सामना किया है.

मतदान जहां एक और कर्तव्य है वहीं दूसरी ओर अपनी सरकार चुनने का हक देने वाला अधिकार भी है. इसी अधिकार का प्रयोग करते हुए दमोह लोकसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 निवासी पप्पू साहू (साइकिल वाले) के बेटे सोनू साहू ने बारात रवानगी से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया. इसी प्रकार ग्राम बिजोरा के पोलिंग बूथ क्रमांक 231 पर बारात निकलने के पहले नीरज पिता अशोक अहिरवार ने भी मतदान कर अपना फर्ज़ निभाया. ऐसा ही एक वाक्या दमोह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बंडा विधानसभा क्षेत्र में तिन्सुया मतदान केंद्र पर हुआ, जब दूल्हा दुल्हन शादी रचाकर सबसे पहले मताधिकार का उपयोग करने मतदान केन्द्र पहुंचे.

रहली विधानसभा के सागौनी बुंदेला मतदान केन्द्र क्रमांक 254 में दूल्हे ने बारात रवाना होने के पहले मतदान किया. रहली विधानसभा के ही काछी पिपरिया मतदान केन्द्र क्रमांक 251 में दूल्हे ने बारात रवाना होने के पहले मतदान किया.  इसी प्रकार खैरी कला में भी दूल्हे ने गाजे बाजे के साथ मतदान किया.