रोटरी क्लब सागर का शपथ ग्रहण

रोटरी क्लब सागर सेन्ट्रल एवं इनरव्हील क्लब सागर सेन्ट्रल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। सार्जेंट एट आर्मस के रो0 अनिल चंदेरिया के आव्हान पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । 

सर्वप्रथम रो0 डा स्वप्निल जैन ने रोटरी के मूलमंत्र फोर वे टेस्ट का वाचन किया।

प्रोग्राम में रतलाम से पधारे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के मंडलाध्यक्ष निर्वाचित रो0 संस्कार कोठरी ने क्लब के अध्यक्ष रो0 अभिनय जैन एवं रो0 अर्पित वर्मा को सचिव पद की शपथ दिलाई। इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा आंचल जैन एवं सचिव अन्नू वर्मा को रो0 दीप्ति कोठरी ने शपथ दिलाई । इस अवसर पर रोटरी क्लब सागर सैन्ट्रल एवं इनरव्हील क्लब सागर सेन्ट्रल के पदाधिकारियों ने शपथ ली।

🔹️उक्त कार्यक्रम में निर्वतमान अध्यक्ष रो0 शरद कान्त सोनी ने 2024-25 में किए गए प्रकल्पों की जानकारी दी।

🔹️कार्यक्रम में अध्यक्ष रो0 अभिनय जैन एवं सचिव अर्पित वर्मा ने सागर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर प्रदान की।

इस अवसर पर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सागर शहर का नाम रोशन करने पर आयुशी अग्रवाल, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पार्थ सोनी, प्रेरणा उपाध्याय, एवं विपिन कुमार साहू का सम्मान किया गया।

रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष निर्वाचित रो0 संस्कार कोठरी ने क्लब के सदस्यों को सामाजिक एवं सेवा के कार्यों के विधीवत एवं सुचारू रूप से करने के दिशा-निर्देश दिए। विदिशा से पधारे क्लब के रीजनल को-ऑर्डिनेटर रो0 सुजीत देवलिया एवं असिस्टेंट गवर्नर रो0 प्रिंस जैन ने भी संबोधित किया।

उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन रो0 संजय अग्रवाल एवं रो0 हिना गुप्ता ने किया। आभार प्रदर्शन रो0 अर्पित वर्मा ने किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब सागर सेन्ट्रल के सदस्य एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अनुभूति के सदस्य, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप संस्कार के सदस्य, तारण श्री तरण युवा परिषद सागर के सदस्य, अभिनय कुमार जैन के परिवार के सदस्य, अर्पित वर्मा जी के परिवार के सदस्य एवं मित्र वर्ग उपस्थित रहे।