वरिष्ठजनों का सम्मान

महापौर संगीता तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी ने रविवार को अशोक बिहार कॉलोनी में पौधरोपण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र विकास को लेकर मांगें रखीं, जिनको पूरा करने का आश्वासन महापौर ने दिया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठजनों को सम्मानित किया। भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत लोगों को ऑनलाइन सदस्यता भी दिलाई।

 इस मौके पर डॉ राजेश सराफ, अजय पुरम स्वदेश सराफ,रिशांक तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, एमके सोनी, एसएस पाल, रामवल्लब माहेश्वरी, संतोष माहेश्वरी, सुनीला सराफ, एसके कुल्हाड़ा, राम ठाकुर, एमएल पटेल, दीपक जैन, इंजीनियर संयम चतुर्वेदी , इंजीनियर महादेव सोनी , सफ़ाई दरोग़ा अनिल घारू,प्रबल तिवारी, नितिन साहू आदि मौजूद थे।