विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने भोपाल में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट कर नगर निगम कार्यालय नवीन भवन के फर्नीचर और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 5 करोड़ रुपए का अनुदान देने एवं चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौती बंद करने की मांग की.
नगरीय विकास मंत्री ने नगर निगम कार्यालय नवीन भवन के लिए राशि स्वीकृत करने एवं चुंगी क्षतिपूर्ति राशि से कटौती बंद करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

