भारत से लंदन भागे हीरा कारोबारी पर चला लंदन हाईकोर्ट का डंडा, BOI को भारी भरकम रकम देने का दिया आदेश.
भारत से लंदन भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर लंदन हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है. वहां की थेमसाइड जेल में बंद हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बैंक ऑफ इंडिया के लिए 8 मिलियन डॉलर का भुगतान करने आदेश दिया गया है. बैंक ऑफ इंडिया ने नीरव मोदी की दुबई स्थित कंपनी फायरस्टार डायमंड FZE से 8 मिलियन डॉलर की वसूली के लिए लंदन के हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी.
लंदन हाई कोर्ट ने बैंक ऑफ इंडिया को अधिकार दिया है कि वो नीरव मोदी से वसूली करने के लिए दुबई स्थित कंपनी समेत दुनिया में कहीं भी नीरव मोदी की संपत्तियों और परिसंपत्तियों की नीलामी कर सकता है. 8 मिलियन डॉलर (66 करोड़) में से 4 मिलियन डॉलर मूलधन और 4 मिलियन डॉलर का ब्याज शामिल है.