◽️पूर्व मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र.

सागर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों तथा निगरानी शुदा बदमाशों के द्वारा बेखौफ होकर फिरौती मांगने,अगवा करने,गोली चलन,चेन स्केचिंग,लूटपाट, मारपीट आदि लगातार आपराधिक घटनाओं को इंगित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को पत्र लिखा है.

पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भी भेज कर जिले की कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है.

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि सागर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को रोकने में मैदानी अमला पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है परिणाम स्वरूप अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलन्द हुये हैं कि सरेराह आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है जिसका हालिया मामला

( 1 ) गत मंगलवार को थाना मोती नगर क्षेत्र में संजय ड्राइव पर निगरानीशुदा बदमाशों के द्वारा देवरी निवासी युवक से फिरौती मांगने व फिरौती न देने पर उसके कंधे में गोली मारने की घटना.

( 2 ) गत मंगलवार को ही थाना मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत निगरानीशुदा बदमाशों द्वारा 14 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाकर एक युवक को अगवाकर मारपीट करने की घटना.

( 3 ) गत 14 मार्च को थाना कैंट अंतर्गत मंदिर से घर जा रही जैन समाज की महिला की सरेराह चेन व जेवरात लूटने की घटना में थाना केन्ट पुलिस द्वारा दोषपूर्ण कार्यवाही करना.

( 4 ) देवरी के सहजपुर गांव में दिनदहाड़े जुआ फड़ संचालित करने तथा उक्त फड़ पर सागर जिले सहित जबलपुर,नरसिंहपुर आदि अन्य जिलों के जुआड़ियों के जुआ खेलने आने की खबरें दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही न करना.

( 5 ) थाना सिविल लाइन अंतर्गत डी.जे वाहन की दुर्घटना होने के मामले में वाहन बदलने में पुलिस की भूमिका संदिग्ध उजागर होना.

( 6 ) थाना मोती नगर अंतर्गत रामबाग मंदिर के पास सरेआम युवक को पीटने की घटना के साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, शराब तथा आपराधिक घटनाये रुकने का नाम नही ले रहीं. श्री चौधरी ने पत्र में आगे कहा है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री जी द्वारा गृह विभाग की समीक्षा बैठक में अपराध रोकने के दिए गए निर्देश सागर जिले में वेअसर साबित हो रहें हैं.


उन्होंने सागर जिले की विगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध रोकने के ठोस कदम उठाकर पीड़ितों को न्याय व मैदानी स्तर पर दागी अमले पर भी निश्चित समय सीमा में प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है.