◽️एकता का परिचायक उर्स 24 मई से.

पीली कोठी दरगाह शरीफ परिसर में पीली कोठी के उर्स से संबंधित बैठक का आयोजन हुआ.

इस बैठक में उर्स के आयोजन (दिनांक 24-25 एवं 26 मई 2024) के लिए भारत के मशहूर कव्वालों में से चार कव्वाल पार्टीयों का चयन कर दो तीन दिन में फायनल करके पूरे शहर प्रदेश एवं देश में सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से बाबा के चाहने वालों को अवगत करा दिया जायेगा. यह उर्स कौमी एकता का 74 वॉ उर्स है सम्पूर्ण भारत में पीली कोठी वाले बाबा हजरत सैय्यद दाऊद मक्की चिस्ती साबरी रहमत उल्लाह अलह का पूरी दुनिया में एक अलग मुकाम है. सम्पूर्ण भारत में बाबा के चाहने वाले हजारों मुरीद सैकड़ों किलोमीटर से आकर दरबार में मत्था टेकते एवं मन की मुरादें पूरी करते हैं.

 

पीली कोठी वाले बाबा साबरी कहलाते हैं यानी सब करने वाले एवं आपसी भाई चारे की जिन्दा मिसाल है. बाबा बिना भेद भाव के सब पर करम करते हैं. उर्स का आयोजन 24.05.2024 दिन शुक्रवार को शायं 4 बजे से संदली चादर मदन बाबा के निवास स्थान मधुकरशाह वार्ड (तहसीली) से उठकर गोपालगंज, बस स्टेण्ड, तीन मढ़िया गस्त करती हुई प्राईवेट बस स्टेण्ड होकर पीली कोठी दरबार में पेश की जावेगी, तथा बाद नमाज इशां मीलाद शरीफ होगी व तमाम रात नातों कव्वाली एवं मुशायरे का आयोजन होगा. दिनांक 25.05.2024 दिन शनिवार बाद नमाज इशां भारत के मशहूर व मारूफ ख्याति प्राप्त जेन्टस कव्वाल एवं लेडीज कव्वाला के बीच कव्वालियों, गजलों का तमाम रात मुकावला होगा. इसी तरह दिनांक 26.05.2024 दिन रविवार को नये कव्वाल पार्टियों के बीच गजलों, कव्वालियों का मुकाबला होगा एवं 27.05.2024 दिन सोमवार को कुल की फातिहा एवं कुरान ख्वानी के साथ उर्स का समापन होगा.