सागर : बण्डा में अवैध पटाखे जब्त

जिला पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा आगामी धनतेरस/दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुये कस्वा शहर में घनी बस्तियो में अवैध तरीके से रखे हुये विष्फोटक सामग्री पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी सिलसिले में बण्डा में लगातार अवैध विस्फोटक सामग्री के संबंध में चैंकिंग की गई । चैकिंग के दौरान आरोपी अनुराग जैन पिता मुकेश कुमार जैन निवासी कन्या शाला स्कूल के समाने वार्ड क्र.08 बण्डा के रहवासी मकान से छोटे-बड़े पटाखे से भरे 04 कार्टून व 03 प्लास्टिक की बोरी में रखे कुल 40000 रु. का अवैध पटाखे जप्त किये गये व संजय कालोनी बण्डा से आरोपी आविद खांन पिता रमजान खांन निवासी वार्ड क्र.03 संजय कालोनी बण्डा के रहवासी मकान से 12 कार्टून व 5 सफेदं रंग की बोरी में रखे छोटे-बड़े सभी प्रकार के पटाखा कीमत 80000 रु. कुल 120000रु. (एक लाख बीस हजार रुपये) का अवैध छोटे-बड़े पटाखों का जखीरा जब्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, तहसीलदार महेन्द्र चौहान एवं उनकी टीम, उनि. के.एस. ठाकुर, सउनि महेन्द्र सिंह सउनि भारत सिंह, प्र.आर. राकेश यादव आर. पुष्पेन्द्र शर्मा, आर. राहुल पटेल आर. ओमकार आर. देवी सिंह म.र. चाहत शुक्ला, म.आर. रोशनी पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।