स्वर्ण जयंती महोत्सव का शुभारंभ.

श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट मुंबई के 50 वें स्वर्ण जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ रविवार के दिन सागर के मोती नगर स्थित पद्माकर सभा गृह में कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन स्वाध्याय मंडल ट्रस्ट, मुमुक्षु मंडल मकरोनिया एवं तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय सागर के संयुक्त तत्वावधान में विविध अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हुआ.

“श्रावकाचार विधान हुआ”

प्रातः काल परकोटा स्थित श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिनालय में श्री रत्नकरण श्रावकाचार विधान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पंडितश्री सुनील जैनापुरे राजकोट एवं आत्मार्थी भजन गायक संजीव जैन उस्मानपुर दिल्ली सहित पूरे विश्व से पधारे सैंकड़ों विद्वान सहित श्रेष्ठिजनों की उपस्थित में संपन्न हुआ.

पद्माकर सभा गृह में हुआ स्वर्ण जयंती का शुभारंभ

अखिलेश समैया ने बताया दोपहर की सभा में मंडल, फेडरेशन, महिला मण्डल एवं पाठशाला के बच्चों के सुंदर नृत्य नाटिका समय का सार समयसार से हुआ जिसकी सुंदर प्रस्तुति देकर कलाकारों ने सभी का मन जीत लिया वहीं सभी ने सुंदर स्वागत गीत के साथ सभी अतिथियों का अभिनंदन किया.

सभा के द्वितीय चरण में ट्रस्ट का 50 वां राष्ट्रीय अधिवेशन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में परम संरक्षक वसंतलाल एम दोशी मुंबई के सानिध्य में किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमंत धर्मेंद्र सेठ खुरई, मुख्य अतिथि गुलाबचंद सेठ सागर, सफल संचालन महिपाल ज्ञायक महामंत्री, निर्देशन पंडित विराग शास्त्री जबलपुर ने किया वहीं मंडल अध्यक्ष सुनील सराफ सहित अन्य सभी अतिथियों ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ आगंतुक विद्वानों का स्वागत किया पश्चात सभी ट्रस्टियों ने सुंदर उद्बोधन देकर ट्रस्ट की रूप रेखा से समाज को अवगत कराया.

संध्या की पावन बेला पर उस्मानपुर दिल्ली से पधारे आत्मार्थी युवा भजन गायक संजीव जैन ने वीतरागी देव – शास्त्र – गुरु भगवंतों की आराधना करते हुए सुंदर मंगलगान करते हुए दिगंबर महा मुनिराजों का गुणगान कर उन्हे नमन किया.

सफल एवं यादगार आयोजन के लिए पूरे देश से पधारे सैंकड़ों विद्धनों सहित हजारों साधर्मियों एवं श्रेष्ठियों ने आयोजक मंडल सागर को शुभकामनाएं दीं.