वैदिक वाटिका मकरोनिया में आयोजित राखी एवं जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भाइयों की कलाई पर बांधा भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक सूत्र और भाइयों ने भी अपनी बहन को उपहार स्वरूप भेंट देकर उनके हर सुख-दुख में साथ रहने का वचन दिया।
यह अनुपम दृश्य जब देखने को मिला जब सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने लोकसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों की कलाई पर रक्षाबंधन पर्व का रक्षा सूत्र बांधकर भाई-बहन के अटूट संबंध का संदेश दिया और सभी भाइयों को रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम मे पधारे नरयावली विधायक, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष, नगरपालिका मकरोनिया के पार्षद और लोकसभा क्षेत्र से आए सभी भाइयों को सांसद वानखेड़े सहित उनकी सहयोगी कार्यकर्ता बहनों ने आरती उतारी और माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी। तो भाइयों ने भी अपनी बहनों को सदा सुखी रहने का आशीर्वाद देते हुये उपहार दिया।
इस अवसर पर सांसद डॉ. वानखेड़े ने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ धागे का बंधन नहीं, बल्कि आपसी विश्वास, प्रेम और जिम्मेदारी का प्रतीक है, यह त्योहार हमें समाज में आपसी भाईचारे, सहयोग और समर्पण की भावना को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों का स्मरण करते हुए कहा कि जीवन में सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलना ही सच्चा कृष्ण भक्ति का परिचायक है।
कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने सांसद को हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया क्योंकि डॉ. वानखेड़े का सरल स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण उन्हें प्रत्येक व्यक्ति की बहन बनाता है।
इस अवसर पर हरिराम सिंह ठाकुर, रामेश्वर नामदेव, रवि ठाकुर, राजकुमार बाथरे, धनीराम लोधी, चन्द्रभान कुर्मी, विनोद कुर्मी, संतोष ठाकुर, सुशील साहू, शैलेन्द्र पॉलीवाल दीपनाखेड़ा, शालीन सिंह, अंकित तिवारी, आशा लता सिलाकारी, जयंती मौर्य, मोनिका प्रजापति, रजना कुर्मी, रेखा वर्मा, संगीताराय, नीता वर्मा, रंजना तिवारी, साधना ठाकुर, गंगा अहिरवार, संगीता वर्मा, रेखा सूर्यवंशी, रंजनाशर्मा, माया विश्वकर्मा, सुशीला विश्वकर्मा, रेखा चौधरी, विमला बाथरे, सुनीता, रश्मि और क्षेत्र से आए सैकड़ों कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।
















