हीरो का न्यू इलेक्ट्रिक EVOOTER स्कूटर हुआ लांच

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के अधिकृत डीलर, सेंट्रल मोटर्स,सागर पर न्यू VIDA VX 2 इलेक्ट्रिक EVOOTER स्कूटर की भव्य लॉन्चिंग Tm सर्विस विष्णु जी,Tso दीपक जी, असली हीरो टेक्निसियन साथियों और Gm कपिल श्रीवास द्वारा की गई । 

 न्यू VIDA VX2 इलेक्ट्रिक EVOOTER स्कूटर  के पहले ग्राहक नमन जैन और पूजा जैन बने.

 इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंडस्ट्री में पहली बार VIDA VX 2 को आप बैटरी एस ए सर्विस (BaaS) योजना के तहत खरीद सकते हैं, जिसमें आप को सिर्फ़ स्कूटर का ही पैसा देना होता है और बैटरी की रकम आप 24, 36 एवं 60 माह में अपने इस्तेमाल के प्लान के मुताबिक दे सकते हैं । इस स्कीम के तहत न्यू विदा VX 2 की स्टार्टिंग प्राइस 59770/- रु. से शुरू हो जाती है ।

यह स्कूटर IDC इंटरनल टेस्टिंग के तहत फुल चार्जिंग में 142 Km की रेंज देती है, साथ ही 3.4 Kw मोवेवल बेटरी के साथ आती है, जिसे कहीं भी कैसे भी चार्ज किया जा सकता है । VIDA VX 2 स्कूटर 12 इंच के फ्रंट और रियर अलॉय वील के साथ डिस्क ब्रेक में 7 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है । इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में सागर जिले के सभी तहसील से आए हीरो सब डीलर, असली हीरो technician साथी गण और सम्मानीय ग्राहकों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया ।