स्वदेशी सिर्फ नारा नहीं, हमारी आत्मा -लारिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है, देश को विकसित बनाने का मार्ग आत्मनिर्भर भारत के निर्माण से जाता है,आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम है स्वदेशी।

स्वदेशी एक नारा नहीं, भारतीयों का संकल्प और जीवन पद्धति है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने देश की जनता स्वदेशी अपनाकर योगदान दे ऐसा आह्वान प्रधानमंत्री जी का है। यह बात नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने बतौर मुख्य अतिथि भाजपा कार्यालय छतरपुर में पत्रकार वार्ता एवं विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।

विधायक श्री लारिया ने कहा कि स्वदेशी सिर्फ आर्थिक विषय नहीं है,यह हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि स्वदेशी एक ऐसा अभियान है जो देश के भविष्य को मजबूत करता है और इसका नेतृत्व समाज विशेष कर युवाओं को करना चाहिए। देश के युवा स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा को बढ़ावा देकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहभागिता करें।

विधायक श्री लारिया ने कहा कि देश को आजादी के बाद की सरकारों ने पश्चिमी मॉडल और आयात पर निर्भर मिश्रित अर्थव्यवस्था अपनाई, स्वदेशी को प्रोत्साहन नहीं दिया।

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद स्वदेशी को बढ़ावा दिया गया। वर्ष 2014 से पहले हमारी सेनाओं के बुलेट प्रुफ जैकेट तक विदेशों से मंगाई जाती थी।

विधायक श्री लारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2014 से पहले भारत का रक्षा निर्यात मात्र 600 करोड़ के करीब था‌। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत का रक्षा निर्यात 23 हजार करोड़ से अधिक पहुंच गया है।