सागर : रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त एकत्रित

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के न्यू प्रभाकर नगर, मकरोनिया सेवाकेंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 78 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इनमें से 38 बहनें और 35 भाइयों ने रक्तदान किया। सबसे बड़ी बात रक्तदान करने वालों में ज्यादातर पहली बार ही रक्तदान किया है। शिविर का विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, सेवाकेंद्र निदेशिका बीके छाया दीदी ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। 

शिविर के शुभारंभ पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है। आयरन लेवल संतुलित रहता है और हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है। एक यूनिट रक्त से तीन से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य तिथि पर आयोजित यह शिविर बहुत ही सराहनीय पहल है।

महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनें समाज में जागृति लाने के लिए सराहनीय कार्य कर रही हैं। यह बहनें लोगों को ज्ञान सुनाने के साथ-साथ सामाजिक सेवा कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। बहनों का सेवाभाव, त्याग, तपस्या और सेवा-साधना प्रेरित करने वाली है। 

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि रक्तदान केवल एक सामाजिक कर्तव्य ही नहीं, बल्कि यह इंसानियत का सबसे बड़ा उपहार है। एक यूनिट रक्त तीन से चार लोगों की जान बचा सकता है। दुर्घटनाओं, प्रसव जटिलताओं, कैंसर, थैलेसीमिया और बड़ी सर्जरी के दौरान रक्त की कमी जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोग अनगिनत जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। भाजपा के कार्यकारी सदस्य शैलेष केशरवानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी

सागर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके छाया दीदी ने कहा कि पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025) विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा भारत सहित नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। संस्थान के देशभर में स्थित छह हजार से अधिक सेवाकेंद्रों पर एकसाथ 22,23,24 और 25 अगस्त के बीच विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के तहत एक लाख यूनिट रक्तदान का संकल्प लिया गया है।

ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी किया रक्तदान

इस दौरान सागर क्षेत्र की सभी ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उद्गाटन के बाद सबसे पहले बहनों ने रक्तदान किया और उदाहरण पेश किया। शिविर में पत्रकार राजेश तिवारी दैनिक भास्कर, बीके लक्ष्मी बहन, बीके संध्या बहन, बीके सुरभि बहन, बीके रजनी बहन, बीके किरण बहन, बीके रिया बहन, बीके मुकेश भाई, बीके पीयूष भाई, बीके पप्पू भाई सहित माताओं ने भी उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्तदान में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक ऑफिसर डॉ. महेश कुमार जैन व टीम ने पूरे उत्साह के साथ सहयोग किया।

सभी अतिथियों ने दादी प्रकाशमणि जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.