विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने सोमवार को बड़ा बाजार स्थित रामप्याऊ इतवारा बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर लगे हाथ ठेला, फल एवं सब्जी विक्रेताओं को समझाइश दी कि वे अपनी दुकानें नगर निगम द्वारा बनाई गई पीली लाइन के पीछे लगाएं। विधायक ने कहा कि यह मार्ग पहले से ही संकरा है, ऐसे में सड़क पर दुकानें लगाने से न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
विधायक जैन ने दुकानदारों को यह समझाया कि सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से दुकानें लगाने से आमजन को सुविधा होगी और व्यवसायियों को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने मौके पर मौजूद कई दुकानदारों का सामान स्वयं पीछे हटवाकर सहयोग किया।
दुकानदारों ने विधायक जैन का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि आगे से वे निर्धारित स्थान पर ही दुकानें लगाएंगे और किसी भी प्रकार की शिकायत का अवसर नहीं देंगे।
















