महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन,एम आईं सी सदस्य मेघा दुबे एवं केंट स्थित रेनवो पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया.
शहर को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण बहुत आवश्यक
श्रीमति संगीता सुशील तिवारी
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण एवं नगर के प्रदूषण को समाप्त करने, शहर को हरा- भरा बनाने के लिए पौधारोपण करना बहुत आवश्यक है इसलिए शहर के नागरिकगण अपने-अपने क्षेत्र में खाली पड़ी शासकीय भूमि पर पौधरोपण करें। महापौर ने नागरिको से अनुरोध किया कि अपने पूर्वजों की स्मृति में एवं बच्चों के जन्मदिन पर पौधारोपण अवश्य करें और शहर को हरा-भरा रखने में अपनी भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पौधारोपण हो रहा है उन स्थानों के पौधों को नागरिक गोद लेकर तथा उन पौधों के बड़े होने तक उनकी देखभाल करें जिससे आने वाले समय में ये पौधे वृक्ष बनकर स्वच्छ पर्यावरण के लिए उपयोगी हों।
शुद्ध हवा के लिए वृक्षों का होना बहुत आवश्यक
श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन
श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन ने कहा कि स्वस्थ जीवन एवं शुद्ध हवा के लिए वृक्षों का होना बहुत आवश्यक है यह बात हमारे पूर्वज जानते थे इसलिए उन्होंने वृक्षों को देवतुल्य मानकर उनकी पूजा अर्चना की परंपरा प्रारंभ की ताकि वह वृक्ष सुरक्षित और संरक्षित रहें तथा समाज को शुद्ध हवा देते रहें । उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें और शहर को हरा -भरा रखने में अपनी सहभागिता निभाएं ।














