तीन नाबालिग बालिकाएँ सुरक्षित मिलीं – बांदरी पुलिस ने गुजरात सहित तीन स्थानों से की शानदार दस्तयाबी
सागर।
गुमशुदा बच्चों की खोज के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सागर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बांदरी पुलिस ने अपनी संवेदनशीलता, सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से तीन नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके, और एसडीओपी खुरई सचिन परते के निर्देशन में की गई।
पहला मामला – अहमदाबाद (गुजरात) से मिली बालिका
ग्राम रजवांस की 15 वर्षीय बालिका अचानक घर से लापता हो गई थी। थाना बांदरी में मामला दर्ज कर पुलिस लगातार तलाश में थी।
कंट्रोल रूम सागर से मिली सूचना के आधार पर पता चला कि बालिका वन स्टॉप सेंटर अहमदाबाद में पाई गई है।
इस पर उनि मनोज वास्कले, प्रधान आरक्षक जोगेंद्र राजपूत, और महिला आरक्षक शिवकुमारी उइके की टीम को तत्काल गुजरात भेजा गया। टीम ने बालिका को सुरक्षित अपने संरक्षण में लेकर बांदरी वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया।
दूसरा मामला – सूरत (गुजरात) से मिली बालिका
ग्राम पथरिया चिंताई की 16 वर्षीय बालिका को आरोपी सौरभ अहिरवार सूरत ले गया था।
पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गोपनीय निगरानी के जरिए लोकेशन ट्रेस कर सूरत में दबिश दी और बालिका को सुरक्षित बरामद किया।
तीसरा मामला – पुराने प्रकरण की सफलता
वर्ष 2022 में ग्राम रजवांस की एक अन्य नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला दर्ज था।
हाल ही में सूचना मिली कि उसकी लोकेशन सागर शहर में है।
प्रधान आरक्षक दीपक शुक्ला, प्रधान आरक्षक देवेंद्र तिवारी, और आरक्षक लोकेंद्र की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका को सागर से सुरक्षित बरामद कर लिया।
पुलिस की सराहनीय पहल
थाना बांदरी पुलिस और कंट्रोल रूम सागर के समन्वय से यह पूरी कार्रवाई संभव हुई।
दो राज्यों की सीमाएँ पार कर नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित वापस लाना, पुलिस की संवेदनशीलता, मानवता और समर्पण का उदाहरण है।
नेतृत्व और निर्देशन
इस पूरी सफलता का श्रेय जाता है –
विकाश कुमार शाहवाल, पुलिस अधीक्षक सागर
संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
सचिन परते, एसडीओपी खुरई
सुमेर सिंह जगेत, थाना प्रभारी बांदरी
के निरंतर मार्गदर्शन और मॉनिटरिंग को।
संदेश नागरिकों के लिए
सागर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
अगर कोई बच्चा या बच्ची लापता हो, तो तुरंत डायल 112, नज़दीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम सागर को सूचित करें।
आपकी एक सूचना, किसी परिवार की उम्मीद वापस लौटा सकती है।
















