मिशन संतोष क्रांति संस्था की सिविल लाइन स्थित एक होटल में बैठक हुई । जिसमें डॉक्टर गौर की नगरी को रिश्वत से मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में तय हुआ की 21 दिसंबर रविवार को गोपालगंज से तीनबत्ती तक जन जागरूकता संदेश रैली निकाली जाएगी। मिशन संतोष क्रांति के संस्थापक डॉ कृष्णकांत बख्शी ने संस्था पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी और सागर को रिश्वत भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प लिया।
बैठक में परशुराम कल्याण बोर्ड के जिला अध्यक्ष मधुसूदन खमरिया; समाजसेवी डॉक्टर सुरेश रावत; सुरेश मोहनानी; साहित्यकार पूरन सिंह राजपूत; सेवानिवृत्ति डीएसपी लोकायुक्त अरुण दुबे; पेंशनर समाज के सचिव नर बहादुर राजपूत; श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप, पत्रकार विपिन दुबे, डॉक्टर रेखा बक्शी, एकता खमरिया, संघमित्रा गुरु, राधे राधे संकीर्तन मंडल से कृष्ण हरि यादव, दिलीप रैकवार सहित कई लोग शामिल हुए।















