भोपाल ताज लेकफ्रंट में आयोजित सांसदों एवं पश्चिम मध्य रेल के जीएम बैठक की संपन्न बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेडे ने सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार और अन्य जरूरी कार्यों के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए और माँगें रखीं, जिनमें प्रमुख रूप से नई रेल लाइन, नई ट्रेनों का संचालन और विस्तार, स्टेशन और विकास कार्य, सुरक्षा और स्वच्छता सहित ट्रेनों के संचालन एवं ठहराव के संबंध में अपने सुझाव दिए।
◾️बैठक मे उन्होंने नई रेल लाइनें – “सिरोंज–लटेरी–कुरवाई–शमशाबाद” रेल लाइन को शीघ्र स्वीकृति दी जाए।
◾️”ललितपुर–सागर–करेली” रेल लाइन के डीपीआर कार्य शीघ्र प्रारंभ हो।
◾️सागर–बीना–भोपाल खंड की कनेक्टिविटी हेतु उपनगरीय/मेट्रो सेवा आरंभ की जाए।
◾️”नई ट्रेनों का संचालन और विस्तार” के संबंध में सुझाव देते हुए सांसद डॉक्टर वानखेड़े ने कहा कि रीवा पुणे एक्सप्रेस (वाया सागर) चलाने की मांग की ।
◾️दमोह–भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस का विस्तार रानी कमलापति और इटारसी जंक्शन तक हो इससे 5 लोकसभा के लोक लाभान्वित होंगे ।
◾️प्रस्तावित धनबाद–भोपाल ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाया जाए (3 ज्योतिर्लिंग कनेक्टिविटी हेतु)।
◾️दमोह–नागपुर एक्सप्रेस का संचालन शीघ्र प्रारंभ हो। “महत्वपूर्ण ट्रेन सुझाव”
◾️22614 अयोध्या – रामेश्वरम साप्ताहिक ट्रेन वाया कटनी से दमोह ––सागर–बीना – विदिशा – भोपाल मार्ग से ट्रेन चलाने की मांग रखी ।
◾️12194 जबलपुर/लखनऊ से बेंगलुरु ट्रेन को सागर, दमोह, विदिशा मार्ग से चलाने की माँग।
◾️निजामुद्दीन–अंबिकापुर ट्रेन प्रतिदिन करने की मांग रखी जिससे हमारे व्यापारी भाइयों को सुविधा हो ।
स्टेशन एवं विकास कार्य के संबंध में उन्होंने कहा कि ₹99 करोड़ की स्वीकृत अमृत भारत स्टेशन योजना से बीना जंक्शन का निर्माण कार्य दिसंबर से शुरू होगा एवं भव्य निर्माण होगा । पूरे स्टेशन को कवर करने फेंसिंग बेरीकेट्स लगेंगे और जल्दी ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी नए टेंडर जारी कर दिए गए हैं । सागर स्टेशन को भविष्य में टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए।
बीना–इटारसी फोर लाइन कार्य जल्दी शुरू होगा । संपूर्ण लोकसभा के ROB रेल ओवर ब्रिज कार्यों (21, 25, 26, 27, 32, 310A) को त्वरित पूरा करने की माँग।
“स्वच्छता एवं सुरक्षा”
बीना जंक्शन की स्वच्छता स्थिति में सुधार तत्काल होगा । मंडीबामोरा स्टेशन पर अतिक्रमण एवं अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगे एवं एप्रोच रोड जल्दी बने इसकी मांग की । यह स्टेशन हमारी 3 विधानसभा कुरवाई, लटेरी, सिरोंज, शमशाबाद के लिए निकटतम स्टेशन है ।
सागर लोकसभा के स्टेशनों पर CCTV , कोच गाइडेंस सिस्टम जैसी सुविधाएँ लागू जल्दी होगीं।
इस बैठक में प्रमुख मुख्य इंजीनियर आशुतोष, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजीव कुमार यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक अभिराम खरे सहित मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों के साथ ही zrucc मेम्बर वरिष्ठ नेता बीजेपी संतोष ठाकुर, विनोद चौकसे एवं अक्षत चौकसे भी बैठक में उपस्थित रहे।
















