प्रो. दिवाकर को मिली नई जिम्मेदारी

प्रो दिवाकर सिंह राजपूत भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य बने ।

डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत को भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली की मध्य प्रदेश शाखा का कार्यकारिणी सदस्य (ई सी मेम्बर) नियुक्त किया गया है. प्रोफेसर राजपूत पहले भी दो वर्ष के लिए आई आई पी ए के ई सी मेम्बर रह चुके हैं. डॉ राजपूत वर्तमान में इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिमिनोलॉजी चेन्नई के भी ई सी मेम्बर हैं. साथ ही ज्ञानवीर विश्वविद्यालय एवं डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के अकादमिक काउंसिल सहित अनेक समितियों के भी सदस्य हैं. 

प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत को भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये जाने पर अध्यक्ष के के सेठी, सचिव डी पी तिवारी सहित नरेंद्र प्रसाद, के सी श्रीवास्तव, कमलाकर सिंह, अरुण गुरटू, ए के गुप्ता, एस एन डागा आदि ने बधाईयाँ दी. इस अवसर पर श्री के के सेठी ने डॉ दिवाकर सिंह राजपूत को पुस्तकें भेंट की.