नागरिक समस्याओं पर जीरो टॉलरेंस

महापौर ने “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल शिविरों के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की

आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने व सभी महिला सुविधागृह चालू करने के निर्देश

नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से आयोजित “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा हेतु महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने समीक्षा बैठक ली ।

बैठक में महापौर द्वारा मधुकरशाह, शिवाजी नगर, गोपालगंज, वृंदावन, गांधी चौक एवं नरयावली नाका वार्ड में आयोजित किए गए शिविरों में भवन भूमि शाखा, योजना शाखा, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पेंशन प्रकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, नामांतरण, लोककर्म प्रकाश विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित कार्य के 88 आवेदनों की विभागवार समीक्षा की । उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक आवेदन की प्रगति की जानकारी ली तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आवेदनों का निराकरण शासन के नियमों एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए।

महापौर ने कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की मूलभूत समस्याओं को सीधे सुनकर उनका त्वरित समाधान करना है ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिन आवेदनों का निराकरण तत्काल किया जा सकता है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि नागरिकों को बार-बार नगर निगम कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

महापौर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में दस्तावेजों की कमी अथवा तकनीकी कारणों से निराकरण में समय लग रहा है, उन मामलों में आवेदकों को स्पष्ट जानकारी दी जाए और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में आयोजित होने वाले शिविरों में प्राप्त आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत की जाए।

सभी महिला सुविधागृह चालू करें – महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि सभी महिला सुविधागृह चालू करें अगर बंद पाए जाएं तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए । इसके अलावा जिन स्थानों पर महिला सुविधागृह बनाए जा सकते हैं ऐसे स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई करें।

महापौर ने कहा कि नगर निगम प्रशासन नागरिकों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और जनसरोकार से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में रिशांक तिवारी ,सहायक यंत्री संजय तिवारी, स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह, कार्यालय अधीक्षक मनोज अग्रवाल,राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, रामाधार तिवारी, महादेव सोनी, आसिमा तिर्की,लेखाधिकारी हर्ष केशरवानी, आयुष शुक्ला,शशांक रावत सहित नगर निगम के संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।