गोला कुआँ तिराहा: अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

नगर निगम अंतर्गत रहवासी और व्यवसायिक क्षेत्रों में दुकानों के बाहर टीन चद्दर के शेड लगाकर और दुकान की हद के बाहर तक विक्रय सामग्री फैलाने वालों के शेड आदि अतिक्रमण हटाएँ और सामग्री जब्त कर चालानी कार्यवाही करें उक्त निर्देश निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने शनिवार को गोला कुआँ तिराहा के आस-पास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कराते हुए निगमकर्मियों को दिये।

उन्होंने कहा की सभी वार्डों, मुख्य मार्गों सहित शहर को सब ओर से अतिक्रमण मुक्त बनाकर सड़कों पर सुगम आवागमन के साथ शहर सुव्यवस्थित, साफ, स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए यह मुहिम लगातार चलाएं। निगमायुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की अतिक्रमण टीम बुल्डोजर सहित गोला कुआँ तिराहा लक्ष्मीपुरा में पहुंची और विभिन्न दुकानों-मकानों की हद से बाहर निकले चद्दर टीन शेड सहित सड़क पर बने चबूतरे-दिवार आदि अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। मकानों दुकानों की हद से बाहर बने चबूतरों के साथ सड़क किनारे नाली और सड़क पर लगभग 5-10 फ़ीट तक बनी दीवारों को भी जमींदोज किया गया। निगम अमले द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही देख उक्त सड़क के अन्य दुकानदरों नागरिकों द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपने-अपने टीन शेड स्वयं हटाने का कार्य भी किया गया। दुकानदारों ने शटरों पर बेल्डिंग कर लगाएं गए टीन शेड फ्रेम कटर मशीनों और ग्राइंडर की मदद से स्वयं काटे और कार्यवाही में सहयोग किया।

निगमायुक्त श्री खत्री ने निगम वाहन में लगे पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट कर नागरिकों-दुकानदारों को सूचित करते हुए कहा की शहर की विभिन्न सड़कों पर दुकानदारों के द्वारा टीन शेड आदि बाहर तक निकाल कर अतिक्रमण किया जाता है। इन टीन शेडों के नीचे सड़क किनारे नाली और आधी सी सड़क को घेर कर दुकान की विक्रय सामग्री जमा दी जाती है। इससे नित्य प्रतिदिन यातायात जाम की समस्या ऐसे क्षेत्रों में देखने मिलती है। इससे आप नागरिकों को ही आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसलिए जो भी शहर में दुकान का संचालन कर रहे हैं वे शहर हित में और सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुकानदार की भूमिका निभाएँ न की अतिक्रमणकारी बनकर अतिक्रमण कार्यवाही से होने वाले नुकसान और चालान के भागी बनें। उन्होंने कहा की आपकी दुकान के सामने जगह खाली पड़ी रहेगी तो वह आपके ग्राहक को गाड़ी पार्क करने, ग्राहक को बैठने के काम आयेगी। समान्यतः देखने में आता है की कुछ दुकानदार 8-10 फ़ीट से लेकर 80 फ़ीट गहराई की दुकानों के सामने भी सड़क पर जो जगह खाली पड़ी है उस पर भी विक्रय सामग्री जमाकार डिस्प्ले कर ग्राहक को लुभाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में ग्राहक को दुकान तक पहुंचने और गाड़ी पार्क करने के लिए जगह न मिलने की वजह से ग्राहक दूसरे व्यवस्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर जाने लगते हैं जहाँ उन्हें सभी प्रकार से आसान आवागमन सुविधा मिलती है। अतिक्रमण से आपकी ग्राहकी प्रभावित होती है। आप दुकानदारों द्वारा थोड़ा-थोड़ा कर आधे से ज्यादा सड़क पर अतिक्रमण किया जाता है और शेष जगह ठेला व्यवसायी घेर लेते हैं इसका परिणाम यह होता है की वाहनों के साथ पैदल चलने वालों तक को असुविधा होती है। शहर के प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदार बनना पड़ेगा, सभी दुकानदार पहले शहर के नागरिक हैं आप सभी शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने में अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने समस्त दुकानदारों से अपने टीन शेड बरसाती बौछारी आदि हटाने की अपील करते हुए कहा की दोबारा इस प्रकार अतिक्रमण न करें अन्यथा निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के साथ ही जुर्माना भी किया जायेगा और इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।…इस खबर के दस छोटे बड़े प्रभावी टाईटल दीजिए ।