“बूथ से भारत तक”

भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने सोमवार को मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 एवं 17 के बूथ क्रमांक 163,164,165 एवं 166 का दौरा कर बूथ चलो अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर एस.आई.आर. की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने बूथ क्षेत्र में निवास करने वाले मतदाताओं से सीधे संपर्क कर निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (एस.आई.आर) के संबंध में चर्चा की, और बूथ अध्‍यक्षों, शक्ति केन्‍द्र प्रभारियों एवं बीएलए-2 के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती और मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण कार्य पर विस्‍तार से चर्चा की। साथ ही वार्ड के नव मतदाताओं से मुलाकात कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्‍साहित किया।

डॉ. वानखेड़े ने बताया कि अभियान के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं, वहीं दोहरी प्रविष्टियों, मृत हो चुके एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि यदि उनका या परिवार के किसी सदस्य का नाम सूची में शामिल नहीं है या किसी प्रकार की त्रुटि है, तो फार्म क्रमांक 6, 7 अथवा 8 (जो भी उपयुक्त हो) भरकर निर्धारित समय सीमा में जमा करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है। यह एक राष्ट्रीय दायित्व है, जिसमें सभी नागरिकों की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। और राष्‍ट्र निर्माण इस प्रक्रिया में हमारे युवाओं का उत्‍साह, विकसित भारत के संकल्‍प को सिद्द करेगा। सांसद को अपने बीच पाकर नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कई स्थानों पर फूल-मालाओं से स्वागत किया।