बी.टी. इंस्टिट्यूट ऑफ एक्सीलेंस, महाविद्यालय मकरोनिया सागर के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि एनसीसी कैडेट सविता का चयन दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड-2026 (RDC-2026) के लिए हुआ है। यह चयन एनसीसी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल स्तर पर संपन्न हुआ, जो अत्यंत कठिन एवं प्रतिस्पर्धात्मक प्रक्रिया मानी जाती है।
कैडेट सविता वर्तमान में बी.टी.आई.ई. कॉलेज की बी.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा हैं। वे 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता कर अपने महाविद्यालय, सागर नगर तथा 7 एम.पी. गर्ल्स एनसीसी बटालियन, सागर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उनका यह चयन अनुशासन, कठिन परिश्रम, समर्पण एवं उत्कृष्ट एनसीसी प्रशिक्षण का परिणाम है।
कैडेट सविता की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय के चेयरमैन श्री संतोष जैन, बी.टी. ग्रुप के मार्गदर्शक प्रो. सुबोध जैन, डायरेक्टर श्री संदीप जैन, प्राचार्य डॉ. राजू टंडन, एन.ओ. डॉ. वंदना तिवारी, समस्त महाविद्यालय स्टाफ, विद्यार्थीगण एवं 7 एम.पी. गर्ल्स एनसीसी बटालियन के अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
सभी ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल कैडेट सविता की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह बी.टी.आई.ई. महाविद्यालय की शैक्षणिक, सहशैक्षणिक गतिविधियों एवं एनसीसी प्रशिक्षण की उत्कृष्टता को भी दर्शाती है। कैडेट सविता की सफलता से पूरे महाविद्यालय एवं एनसीसी बटालियन में हर्ष और गर्व का वातावरण व्याप्त है।















