पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती शताब्दी वर्ष पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप द्वारा उनके पुण्य स्मरण में रजाखेड़ी बजरिया में 23 दिसंबर,सांय 4 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिलब्ध कवि जाॅनी बैरागी अपने हास्य रस से हंसाएंगे, कवियित्री कविता तिवारी ओज से सबको प्रेरित करेंगी,भुवन मोहनी, प्रीति पांडे और श्वेता सिंह श्रंगार रस की फुहार से एवं जसवेन्द्र बुंदेला इंदौर, सुनील समैया बीना और अशोक मिजाज सागर अपनी गागर से नवरसों की सतरंगी फुहार से जीवन के आनंद की बौछार करेंगे।
विधायक श्री लारिया ने नव रसों के समागम के इस अद्भुत आयोजन में क्षेत्रवासियों एवं नागरिकों से अभिन्न हिस्सा बननेआत्मीय आमंत्रण किया है।
















