अंत्योदय आदर्श ग्राम अभियान” का शुभारंभ

सागर डाक संभाग द्वारा सागर एवं दमोह जिले के 79 ग्रामों के प्रत्येक व्यक्ति को डाक विभाग की योजनाओं से जोड़ने के लिए एक अभिनव पहल के तहत शुरू किए गए “अंत्योदय आदर्श ग्राम अभियान” का शुभारंभ पदमाकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कलश पूजन कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता के 79 वर्ष पूर्ण होने पर सागर डाक संभाग द्वारा सागर एवं दमोह के 79 ग्रामों के लोगों को डाक विभाग की योजनाओं से जोड़ने की पहल पं. दीनदयाल उपाध्याय के विशेष सामाजिक सुधार अंत्योदय की अवधारणा पर आधारित एक सराहनीय कार्यक्रम है। उन्होंने कहा यह अभियान न केवल ग्रामों की तस्वीर बदलने वाला होगा बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को सफल करने में भी साकार होगा।

उन्होंने कहा कि समय के साथ डाक विभाग में कई बदलाव हुए हैं और इस विभाग का अपनापन ही है जो लोगों का विश्वास इस पर कायम है। डाक विभाग लोगों के वित्तीय हितों को ध्यान में रखते हुए उनके जीवन को बदलने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों को डाक विभाग की योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाकघर प्रवर अधीक्षक अनिल कुमार आरख ने कहा कि सागर, दमोह के 79 ग्रामों तक डाकघर की योजनाएं पहुंचाने का लक्ष्य है। अब यह ग्राम भी देश की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि “डाक सेवा, जन सेवा” का भाव लेकर हम सामाजिक उत्थान में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

सहायक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि डाक विभाग जन हितैषी अनेक योजनाओं के रूप में प्रासंगिक हो गया है और सिंगल विंडो के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक एक विभाग नहीं बल्कि लोगों को जोड़ने वाला एक नेटवर्क है जिसमें सबसे ज्यादा युवा जुड़े हुए हैं।

अंत्योदय ग्राम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने हितग्राही बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाता की पासबुक भेंट की। डाक जीवन बीमा योजना के तहत राजकुमार श्रीमती सुधा को चैक, समूह सुरक्षा बीमा योजना के तहत दस लाख का चैक योगेश कौशल एवं ढाई लाख का चैक पवन को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ पचौरी ने किया। आभार उप संभागीय निरीक्षक नितिन कांत खरे ने माना।

इस अवसर पर एसडीआई राजेन्द्र प्रजापति, जेपी सूत्रकार, युवा नेता सूर्यांश तिवारी सहित सागर, दमोह के ग्रामीण क्षेत्रों से आए डाक सहायक, डाकपाल बड़ी संख्या में उपस्थित थे।