नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की विजय के पर्व दशहरा महोत्सव का आयोजन पी टी सी ग्राउंड पर किया गया जिसमें 51 फुट के रावण के पुतले का दहन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार उपस्थित रहे ।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने पुष्पगुच्छ भेंटकर आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया ।
दशहरा महोत्सव में पार्षदगणों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सम्मानीय नागरिकों की उपस्थिति में पीटीसी ग्राउंड पर शाम 6 बजे से राधे – राधे संकीर्तन मंडल द्वारा भजनों एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, उसके बाद सभी अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम एवं लक्षमण का पूजन किया गया। श्री राम ने वाण चलाकर भव्य आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया ।
“रावण दहन के बाद 15 मिनट तक हुई आतिशबाजी”
रावण के पुतले का जब भगवान श्री राम ने वाण चलाकर दहन किया तो विशाल जनसमूह के श्री राम की जय के नारे से पीटीसी ग्राउंड गूंज उठा। रावण के पुतले के दहन के बाद लगभग 15 मिनट तक आतिशबाजी चलती रहीं । कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार ने किया।
कार्यक्रम के अंत में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सफाई मित्रों के साथ पीटीसी ग्राउंड पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया, कार्यकम स्थल पर पाॅलीथीन का उपयोग न करने के लिए जगह-जगह फ्लेक्स लगाए गए थे।


नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने पुष्पगुच्छ भेंटकर आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया ।













