नमो मैराथन: स्वस्थ भारत के लिए नशा मुक्त संकल्प
मध्य प्रदेश शासन के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नमो मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।।।
भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के आह्वान पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत नमो मैराथन दौड़ कार्यक्रम में पंचायत ग्रामीण एवं विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि यह मैराथन केवल दौड़ नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ रहने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मैराथन एक लंबी दौड़ नहीं जिसमें 100 मी से 1000 मीटर तक आदमी दौड़ता है यह दौड़ नशे के विरुद्ध है और आज हमें सभी को संकल्प लेना है कि हम कभी भी नशा नहीं करेंगे और अपने साथ वालों से भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश नंबर वन पर तब पहुंचेगा जब हम नशे के लिए तिलांजलि देंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि भारत में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और हम सभी युवा आज संकल्प लें कि हम प्रतिदिन 24 घंटे में से एक घंटा अपने स्वास्थ्य एवं अपने देश के लिए देंगे और नशे के खिलाफ एक अभियान शुरू करेंगे उन्होंने कहा कि हम सभी नशे से दूर रहें और स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत बनाने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संकल्प को पूरा करें।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं सागर में जिला कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “नमो मैराथन” का आयोजन सिटी स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः सिटी स्टेडियम में संपन्न हुआ। मैराथन में समस्त जनप्रतिनिधि, स्कूलों कॉलेजों के छात्र छात्राएँ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खिलाड़ी, पुलिस विभाग, एनसीसी केडेट, एनएसएस केडेट और स्थानीय नागरिकों द्वारा इस नमो मैराथन में सहभागिता की।
नमो मैराथन दौड़ का आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट पर आधारित था कार्यक्रम के तत्काल पश्चात नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों के द्वारा सफाई अभियान भी शुरू किया गया और कुछ ही मिनट में संपूर्ण परिसर की सफाई कर एक स्वच्छता का संदेश दिया गया।
















