भूपेन्द्र मुहासा का अल्टीमेटम

सागर जिले में पिछले 10 दिनों में दूसरी बार हमारे आदर्श बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित किया गया है। पहले सुरखी क्षेत्र में और अब खुरई क्षेत्र में अपराधियों ने अपराध किया और खुलेआम घूम रहे हैं। यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहीं।

अध्यक्ष मुहासा ने कहा कि शासन और प्रशासन को याद रखना चाहिए बाबा साहब अंबेडकर भारत के संबिधान निर्माताओं में शामिल हैं, आज भारत का संविधान अंबेडकर साहब के परिचय से जाना जाता है। बाबा साहब के अपमान का मतलब,इस देश के संविधान का अपमान है, भारत की आजादी का अपमान है और संविधान में आस्था रखने वाले हर एक नागरिक का अपमान है।

अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहा कि इसलिए, जिला कांग्रेस कमेटी सागर की ओर से, कलेक्टर सागर को और प्रदेश के गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि यदि आपसे प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं सम्भल रही,तो आपको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और यदि आप में क्षमता होने के बाद भी आप बाबा साहब का अपमान होने दे रहे हैं तो ये भारत के संविधान और संविधान प्रेमी जनता के खिलाफ आपकी सोची समझी साजिश का हिस्सा साबित होता है।

महोदय,ध्यान रखिए अगर आप जानबूझकर बाबा साहब का अपमान करवा रहे हैं या होने दे रहे हैं तो ये आपकी सत्ता और कुर्सी के लिए बुरी खबर साबित होगा।

भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहा कि मैं सागर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आपको स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि यदि एक हफ्ते में दोनों घटनाओं के आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तो सागर जिला कांग्रेस कमेटी,संविधान प्रेमी जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आपको आपकी जिम्मेदारी याद दिलाएगी।पुनः दोहराता हूं कि एक हफ्ते में दोनों घटनाओं के आरोपी गिरफ्तार कीजिए अन्यथा एक कड़े और बड़े विरोध के लिए तैयार रहिए।