सागर में बेंच प्रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ – युवाओं को खेलों के प्रति किया प्रेरित
सागर पावर लिफ्टिंग संघ द्वारा डायमंड स्कूल गार्डन में जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी तथा विशेष अतिथि जिला फुटबॉल संघ के सचिव विशाल तोमर, कपिल यादव और रिंकेश गुप्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रिशांक तिवारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सागर के युवाओं में अब खेलों को लेकर नई जागरूकता और जोश दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में सिटी स्टेडियम और खेल परिसर जैसे बेहतर मंच उपलब्ध हैं, जिनसे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है।
उन्होंने सभी खेल संघों से आग्रह किया कि वे लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन करें, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर मिले। साथ ही उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को सिर्फ शौक नहीं बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सफलता का माध्यम बनाएं।














