तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत महासंघ के अध्यक्ष प्रो अनुपम जैन एवं महामंत्री विजय कुमार जैन ने मंत्री डॉ संजीव सराफ की अनुशंसा पर नगर के रक्तवीर समीर जैन को जिनवाणी संरक्षण एवं प्रबंधन समिति का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया जाता है । इस समिति का मुख्य उद्देश्य जैन शास्त्रों और ग्रंथों का अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर संरक्षण एवं डिजिटलीकरण , समाज के बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग और जैन धर्म पर शोध करने वाले छात्रों की सहायता और लाइब्रेरियंस , रिसर्च स्कॉलर, बी लिब और एम लिब के जैन छात्रों को संगोष्ठी सह कार्यशाला के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी । रक्तवीर समीर जैन द्वारा विगत कई वर्षों से जैन शास्त्रों के संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं, जिसमें श्री सिद्ध क्षेत्र नैनागिर तीर्थ की लाइब्रेरी का वर्गीकरण, सूचीकरण व कंप्यूटरीकरण और जहाजपुर तीर्थ, तपोवन तीर्थ, नैनागिर तीर्थ, अयोध्या तीर्थ में कार्यशाला का सफल संयोजन शामिल है।
















