IMA सागर की अनोखी पहल

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। आईएमए द्वारा आयोजित वार्षिक क्रिकेट प्रीमियर लीग में शहर के चिकित्सकों ने स्टेथोस्कोप को कुछ समय के लिए एक तरफ रखकर बैट और बॉल थाम ली और मैदान पर जमकर धमाल मचाया।

इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल आठ शानदार टीमें उतरीं, जिनके नाम सुनते ही जोश आ जाता है:

• सनराइजर्स मेडिक्स

• चैतन्य टाइटंस

• बाहुबली

• व्हाइट कोट वॉरियर्स

• एवेंजर्स

• धुरंधर

• गुमक्कड़

• डीएच डेयरडेविल्स

फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स मेडिक्स और डीएच डेयरडेविल्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स मेडिक्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि डीएच डेयरडेविल्स को रनर-अप रहकर संतोष करना पड़ा। इन मैचों की विशेषता ये रही की हर टीम में एक महिला खिलाड़ी होना ज़रूरी था और उसके द्वारा एक ओवर बैटिंग और एक ओवर बॉलिंग अनिवार्य था . इससे महिला आईएमए मेंबर्स की सहभागिता काफ़ी अहम रही.

समापन समारोह में आईएमए सागर के अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ने सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “हम डॉक्टर दूसरों की सेहत सुधारने में अपना पूरा जीवन लगा देते हैं, लंबे-लंबे घंटे अस्पताल में बिताते हैं, लेकिन अक्सर अपनी सेहत और व्यायाम की अनदेखी कर बैठते हैं। ऐसे आयोजन हमें याद दिलाते हैं कि नियमित व्यायाम और संतुलित आहार हमारे लिए भी उतना ही जरूरी है जितना हम अपने मरीजों को सलाह देते हैं।”

उन्होंने रविवार 18 जनवरी 2026 को होने वाले मैराथन के लिए सभी सागर वासियों को www.imasagar.com पर फ्री रजिस्टर कर के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित करने का संदेश भी दिया.

 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे और सभी ने मैदान पर डॉक्टरों की फिटनेस, टीमवर्क और जोश की भरपूर सराहना की।

आईएमए सागर ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से न केवल डॉक्टरों के बीच भाईचारा बढ़ाता है, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करता है।

विजेता टीम सनराइजर्स मेडिक्स को हार्दिक बधाई और सभी भाग लेने वाली टीमों को शानदार खेल भावना के लिए सलाम ।