सुरखी और खुरई में प्रतिमा तोड़ने की घटनाओं से मचा बवाल

बीते एक सप्ताह जिले के दो अलग अलग स्थानों पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की घटनाओं के सामने आने के बाद जिले भर में रोष व्याप्त है ।

विधानसभा सुरखी के जैसीनगर में मुख्यमंत्री के आगमन के ठीक बाद बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़े जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब बीती रात खुरई विधानसभा के बांदरी में भी मूर्ति तोड़े जाने की खबर सामाजिक विरोध के साथ अब सियासी भी हो गई है ।

मामले में उक्त घटनाओं पर सागर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना कैंट पहुंचकर सागर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर विशेष जांच दल गठित करने की मांग के साथ, जिले भर में बाबा साहब की मूर्ति स्थलों पर चौंकसी हेतु, शासकीय अमला व पुलिस ख़ुफ़िया तंत्र को सक्रिय करने की मांग भी रखी हैं ।

मामले में अब तक हुई जांच से असंतुष्टता जताते हुए ज्ञापन में यह भी अंदेशा जताया गया की यह दोनों घटनाएं कहीं राजनीतिक साजिश के तहत हो सकती हैं क्योंकि घटनाएं ऐसे क्षेत्र में हुई है जहां भाजपा के ही विधायक हैं और जिनके बीच आपसी खींचतान चल रही है ।

मामले में कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने मीडिया से कहा की वर्तमान मंत्री व पूर्व मंत्री की विधानसभा क्षेत्रों में बाबा साहब की प्रतिमाओं पर हो रहे हमले से यह स्पष्ट है कि भाजपा देश के महापुरुषों की प्रतिमाओं की भी रक्षा नहीं कर पा रही है, जिले में कानून व्यवस्था लगातार लचर हैं जिससे अपराधी और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं ।