ब्रह्माकुमारीज़ की वरिष्ठ राजयोगिनी अवधेश दीदी का निधन

भोपाल/ ब्रह्माकुमारीज़ की वरिष्ठ राजयोगिनी अवधेश दीदी का निधन हो गया। दीदी का पूरा जीवन सेवा, समर्पण और प्रेरणा का उदाहरण रहा। उन्होंने राजयोगी महेंद्र भाई साहब के साथ मिलकर भोपाल जोन में ब्रह्माकुमारीज़ की नींव रखी।

उनके मार्गदर्शन में आज 300 से अधिक सेवाकेंद्र संचालित हो रहे हैं और 500 से ज्यादा बहनें सेवा में लगी हुई हैं। दीदी के जीवन का संदेश था – “सेवा ही साधना है।”

उनके जाने से ब्रह्माकुमारी परिवार और अनुयायियों को गहरी क्षति हुई है। सभी अनुयायी उन्हें हमेशा प्रेरणा स्वरूप याद करेंगे-

ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी