स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2025-26 को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम सागर द्वारा लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने एक बार फिर “कबाड़ से जुगाड़” थीम के अंतर्गत अनुपयोगी एवं कबाड़ हो चुकी सामग्री से आकर्षक एवं उपयोगी संरचनाओं का निर्माण कराने की पहल की है। इस नवाचार के अंतर्गत कबाड़ सामग्री से एक आकर्षक तोप का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसे अब भव्य एवं रचनात्मक साज-सज्जा के पश्चात किसी प्रमुख सार्वजनिक स्थल पर स्थापित किया जाएगा।
निगमायुक्त श्री खत्री ने बताया कि नगर निगम के स्टोर में लंबे समय से पड़ी अनुपयोगी सामग्री को 3-आर (रिड्यूस, रियूज, रीसायकल) की अवधारणा के तहत पुनः उपयोग में लाकर यह सामग्री तैयार कराई जा रही है। इससे न केवल अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि स्वच्छता एवं नवाचार का संदेश भी आम नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तोप के साथ-साथ कबाड़ से टायलेट मॉडल एवं अन्य आकर्षक संरचनाएं भी तैयार कराई जा रही हैं, जो स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम की रचनात्मकता और प्रतिबद्धता को दर्शायेंगी।
निगमायुक्त ने कहा कि इससे पूर्व भी तीनमढिया क्षेत्र में “स्वच्छता के प्रहरी” बनाकर स्थापित किए गए थे, जिन्हें नागरिकों द्वारा काफी सराहा गया। वे संरचनाएं आज भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इसी कड़ी में अब नए नवाचारों को शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित कर स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाई जाएगी। यह प्रयास न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि करेगा, बल्कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में नगर निगम सागर की स्थिति को और सुदृढ़ करेगा।
इसी दौरान निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने संजय ड्राइव स्थित ऐतिहासिक छोटे तालाब पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों के निर्माण, वॉकिंग ट्रैक, मंडपम, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थल सहित अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं गति का जायजा लिया। निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि नागरिकों को शीघ्र ही बेहतर एवं सुंदर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
निगमायुक्त ने कहा कि छोटे तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद यह स्थान शहरवासियों के लिए एक प्रमुख पर्यटन एवं मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित होगा। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण भी प्राप्त होगा। नगर निगम सागर द्वारा किए जा रहे ये सभी नवाचार स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और नागरिक सहभागिता को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं ।
















