जनता के द्वार पर महापौर

नगर निगम सागर द्वारा नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संचालित “आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल” के अंतर्गत 10 वां शिविर अंबेडकर वार्ड में संविधान चौक पर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने सहभागिता कर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं, जिनके निराकरण की कार्रवाई मौके पर ही की गई।

शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती संगीता शैलेष जैन, राजकुमार पटेल, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया एवं वार्ड पार्षद सरिता विशाल खटीक, संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान हेतु नगर निगम कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभ दिलाने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपने वार्ड को स्वच्छ रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर निगम का सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने संविधान चौक पर बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि शिविरों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि निम्न वर्ग एवं मध्यम वर्ग के व्यक्ति रोजमर्रा के कार्यों के कारण नगर निगम नहीं पहुंच पाते हैं इसलिए एम आई सी ने तय किया कि महापौर जी वार्डों में जाकर छोटी- छोटी समस्याओं का निराकरण कराने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्रवाई मौके पर ही कराएंगी। उन्होंने कहा कि विशाल खटीक अंबेडकर वार्ड के जागरूक पार्षद हैं वे हमेशा ही जनता की समस्याओं के लिए नगर निगम आकर निराकरण करवाते हैं।

पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया ने कहा कि महापौर जी द्वारा इस अभिनव पहल को प्रारंभ कर नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है उन्होंने इसके लिए महापौर जी को धन्यवाद दिया और नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर में उपस्थित हों।

वरिष्ठ नेता अनिल सेन ने कहा कि पहली बार नगर निगम द्वारा महापौर जी द्वारा इस प्रकार जनता के द्वार पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शहर में सौंदर्यीकरण के कार्यों ने शहर की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि पहले छोटी -छोटी समस्याओं के लिए नगर निगम के चक्कर लगाना पड़ते थे मगर महापौर जी द्वारा मौके पर ही समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया जा रहा है उनकी यह पहल मध्यप्रदेश में रोडमाडल का कार्य कर रही है। एन यू एल एम शाखा में वर्तमान में 3500 समूह जिनमें लगभग 30 हजार महिलाये लाभान्वित हो रही हैं इसका श्रेय महापौर जी को जाता है। उन्होंने शिविर में कर्मठता के साथ काम करने वाले नगर निगम के कर्मचारियों की प्रशंसा की।

शिविर में वृद्धावस्था पेंशन एवं कल्याणी पेंशन, संबल कार्ड, समग्र आईडी, राशन पर्ची, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रकाश, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, लोककर्म,स्वास्थ्य, योजना, राजस्व विभाग अंतर्गत संपत्तिकर,जलकर,कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा की गई तथा आवेदनों को संबंधित विभागों को सौंपकर समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए। नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए नगर निगम का आभार व्यक्त किया।