भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये गये मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के प्रथम चरण उपरान्त प्रकाशित हुई नरयावली विधानसभा क्षेत्र की ड्राफ्ट मतदाता सूची पर कांग्रेसजनों ने सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व नरयावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में अनुविभागीय अधिकारी एवं नरयावली विधान सभा क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अमन मिश्रा को प्रमाण सहित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसजनों के साथ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुये पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किये गये थे। सागर जिले में निर्वाचन आयोग के जारी दिशा व निर्देशों का खुला उल्लंघन कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में गम्भीर अनियमित्ताऐं बरती गईं हैं।
उन्होंने कहा कि सागर जिले के पूर्व कलेक्टर दीपक आर्य का तबादला सागर से वर्ष 2024 में हुआ था साथ ही सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का भी सागर से तबादला 2024 में ही हुआ था किंतु मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य उपरान्त नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 122 की मतदाता सूची के सरल 288 पर पूर्व कलेक्टर दीपक आर्य तथा सरल क्रमांक 368 पर
पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी और उनकी पत्नी श्रीमती गीतिका तिवारी का नाम सरल क्रमांक 369 पर आज भी दर्ज है जिससे यह स्पष्ट होता है कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरक्षण के कार्य में गंभीर अनियमिताएं बरती गई हैं और निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पुनरीक्षण कार्य नही किया गया है।
पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने निर्वाचन कार्य मे लगे अमलें की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा समय समय पर पुनर्रीक्षण कार्य में पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता बरतने को लेकर ज्ञापन व पत्रों आदि के माध्यम से निर्वाचन आयोग सहित जवाबदारी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया बावजूद इसके प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में कई गंभीर अनियमित्ताएँ उजागर हुई हैं जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि नगर पालिका मकरोनिया के शबरी वार्ड क्रमांक 18 बड़तुमा का मतदान केंद्र क्रमांक 164 की ड्राफ्ट मतदाता सूची पर बी. एल. ए.और कांग्रेस पार्टी के वार्ड पार्षद ने लिखित आपत्ति बी.एल.ओ को प्रस्तुत कर ड्राफ्ट मतदाता सूची निर्वाचन आयोग के नियम व निर्देशों के अनुरूप ना होने पर आपत्ति दर्ज कराई हैं साथ ही ग्राम बड़कुआ मतदान केंद्र 72 की मतदाता सूची में कई मतदाता सागर विधानसभा के गुरु गोविन्द सिंह वार्ड के शामिल होने तथा सूची से मृतकों के विवाह होकर अन्य क्षेत्रों में गई महिलाओं के नाम नही काटे गए हैं और अनेकों मतदाताओं की डबल प्रविष्टियां दर्ज हैं यही नहीं एस.ए.एफ.बटालियन नगर पालिका मकरोनिया के मतदान केन्द्र 190 की ड्राफ्ट मतदाता सूची 2026 में जो अनुभाग अंकित है वहां के मतदाताओं के नाम नहीं हैं और बटालियन मतदान केन्द्र के मतदाताओं की सहमति के बगैर उनके नाम गौर नगर की मतदाता सूची में दर्ज कर दिए गए हैं उक्त केंद्र के बी.एल.ओ द्वारा जो मैपिंग की गई और नवीन मतदाता जोड़कर व घटाकर केंद्र बनाए गए हैं वहीं मतदान केंद्र क्रमांक 130 की ड्राफ्ट मतदाता सूची में श्रीमती यशोदा पति श्री धनीराम का नाम दर्ज होने के बावजूद उन्हें नोटिस जारी किया गया है तथा मृतक मतदाता क्रमांक 162 श्री गुलाब पिता बट्टू और मतदाता क्रमांक 325 श्री वृंदावन पिता जीवन दास तथा मतदाता क्रमांक 111 श्री रूप सिंह पिता चेते के नाम आज भी दर्ज हैं जबकि दिनांक 20 नम्बर 2025 को इसी मतदान केंद्र पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर ने पहुंचकर आवश्यक दिशा व निर्देश दिए थे जिन्हें अनदेखा किया गया है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस जनों ने कहा कि पहले जो मतदान केंद्र क्रमांक 108 था उसे मनमाने ढंग से 115 कर दिया गया तथा ड्राफ्ट मतदाता सूची में गृह संख्या 01 का मकान खंडर पड़ा है व उसमें कोई नहीं रहता उसमें श्री मुकेश पिता जी.पी नायक को दो नंबर पर मतदाता होना दर्शाया है जबकि उनका नाम सागर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 41 विट्ठल नगर वार्ड में स्थित आर.एस.एस कॉलोनी में भी नाम दर्ज हैं इसी प्रकार इसी गृह संख्या में श्री नरेन्द्र पिता रविन्द्र,श्री आदित्य पिता रूप सिंग,श्री यशवंत रवींद्र आदि अन्य मतदाताओं दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही नगर पालिका मकरोनिया के शंकरगढ़ वार्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 212 में मतदाता सूची कई मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टि और उनके परिवार जनों के सदस्यों की शादी होने के बाबजूद उनके नाम पृथक नहीं किए गए हैं एवं आम मतदाताओं की सहमति के बगैर मतदाता सूची बनाई गई है स्थानीय मतदाता एवं कांग्रेस पार्टी के बी.एल.ए द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति को दरकिनार किया गया है और नगर पालिका मकरोनिया,नगर परिषद कर्रापुर व छावनी कैन्ट क्षेत्र सहित अनेकों मतदान केंद्रों पर चिन्हित कर फार्म 6,7,8 भरवाए जा रहें है।कांग्रेसजनों ने ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच कराकर ड्राफ्ट मतदाता सूची एवं नवीन मतदान केंद्रों को नियमों के अनुरूप दुरुस्त करानें तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनें की पुरजोर मांग उठाई हैं।
















