ट्रिपल इंजन सरकार फेल : कांग्रेस

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल पीने से हुई त्रासदी के विरोध में एवं भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से महात्मा गांधी का नाम अलग करने एवं योजना में लोगों को मिले कानूनी अधिकार को समाप्त करने के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी सागर के तत्वाधान में मकरोनिया में अवंती बाई मूर्ति के समक्ष किया गया।

जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा ने कहा कि इंदौर में प्रदेश सहित देश में भाजपा का ही शासन है लेकिन इंदौर के भागीरथपुरा के हजारों लोग दूषित पानी पीने से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और लगभग 25 से 30 लोग तो इस पानी को पीकर काल कल्वित हो गए । तीन-तीन इंजन वाली सरकारों पर इन मृतकों की हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

श्री मुहासा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आरएसएस के गोडसे ने गांधी की हत्या की थी भाजपा आरएसएस का राजनीतिक संगठन है। महात्मा गांधी के नाम से ही उन्हें तकलीफ है इसलिए मनरेगा जैसी बड़ी योजना से गांधी का नाम अलग कर दिया गया उन्होंने कहा कि भाजपा तो अडानी अंबानी जैसे पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है देश के गरीबों और गरीबी से उनका कोई सरोकार नहीं है कांग्रेस सरकार ने देश को देश के लोगों को 100 दिन रोजगार देने का कानून बनाया था किंतु भाजपा ने लोगों से उनका रोजगार प्राप्त करने के कानूनी अधिकार को छीन लिया है कांग्रेस द्वारा लाई गई इस योजना से देश की आधी से अधिक आबादी लाभान्वित हुई थी।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जो योजना इस देश में मजदूरों और महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए मनरेगा लाई गई थी आज उसे मनरेगा की जमीनी स्थिति यह है कि आज देश की भारतीय जनता पार्टी सरकार मध्य प्रदेश की सरकार जो अपनी मनरेगा के नाम पर नाम बदलकर पीठ थपथापा रही है इसकी जमीनी सच्चाई यह है कि आज सागर जिले के एक ही प्रतिशत को पूरे 5 सालों में मजदूरों को रोजगार ही दे नहीं पाई अपने नाकारापन को छुपाने के लिए भगवान का और महापुरुषों का नाम लेकर उनकी आड़ में राजनीति करना चाहती है।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रेखा चौधरी ने कहा की इंदौर स्मार्ट सिटी के नाम पर दूषित पेयजल पिला रही है और इससे हुई मौतों के लिए भाजपा की प्रदेश सरकार को जिम्मेदारी लेना चाहिए।

जिला कांग्रेस ग्रामीण के महामंत्री (संगठन )आशीष ज्योतिषी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की भाजपा की सरकार शुद्ध पानी भी नहीं पिला पाई। यही स्थिति लगभग हर शहर की है।

पूर्व सांसद डाँ.आनंद अहिरवार ने इंदौर में हुई घटनाओं के लिए प्रदेश सरकार को दोषी माना।

पूर्व विधायक बंडा तरवर सिंह ने कहा कि देश के श्रमिक लोगों से रोजगार के अधिकार को भाजपा ने छीनकर उनकी पीठ में छुरा भोंका है।

गढ़ाकोटा से पधारे कमलेश साहू ने कहा कि भाजपा आज तक अपने बड़बोले मंत्री विजयवर्गीय को अलग नहीं कर पाई।