स्मारक से सड़क तक, हर प्रोजेक्ट पर विधायक की पैनी नजर

नरयावली विधानसभा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के संकल्प के साथ क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया एक्शन मोड में हैं। गुरुवार को विधायक श्री लारिया ने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता गुणवत्ता और समयबद्धता है, ताकि जनता को शीघ्र अति शीघ्र इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।

“आस्था और पर्यटन का केंद्र बनेगा संत रविदास लोक स्मारक”

इस दौरे का मुख्य केंद्र बिंदु मकरोनिया स्थित ‘संत रविदास लोक स्मारक’ रहा। विधायक श्री लारिया ने स्मारक के निर्माण कार्य का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च 2026 तक इस भव्य स्मारक का लोकार्पण हो ऐसे प्रयास होने चाहिए। यह प्रोजेक्ट न केवल विधानसभा के गौरव को बढ़ाएगा, बल्कि समूचे क्षेत्र में सामाजिक समरसता और पर्यटन का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरेगा। विधायक श्री लारिया ने विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किये जाने के भरकस प्रयास होने चाहिए।

“मकरोनिया के बुनियादी ढांचे का कायाकल्प”

स्मारक के साथ-साथ विधायक श्री लारिया ने मकरोनिया नगर पालिका अंतर्गत चल रहे अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का भी जायजा लिया।

“बजरिया और सड़क निर्माण”

रजाखेड़ी बजरिया निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए उन्होंने ठेकेदार को वर्क ऑर्डर के अनुसार समय सीमा में काम पूरा करने की हिदायत दी। साथ ही, पद्माकर कॉलोनी में चल रहे रोड चौड़ीकरण, नाली निर्माण, ड्रेनेज और पेवर ब्लॉक कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

“व्यवसाय और पर्यटन”

नागरिकों के मनोरंजन, सुविधा और नगर सौंदर्यीकरण हेतु ट्रेंस मॉल के समीप बन रही ‘चौपाटी’ निर्माण का अवलोकन कर उन्होंने इसे युवाओं और परिवारों के लिए जल्द तैयार करने को कहा।

“खेल प्रतिभाओं को सौगात”

वार्ड क्रमांक 4 स्थित गंभीरिया स्टेडियम के निर्माण कार्य को लेकर विधायक ने विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ की राशि से प्रगतिरत इस स्टेडियम का कार्य जल्द पूर्ण हो ताकि क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए आधुनिक संसाधन मिल सकें।

“कनेक्टिविटी पर जोर”

स्मारक के समीप पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सड़क की मजबूती और फिनिशिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा।

विधायक श्री लारिया ने बटालियन के नीचे, वार्ड क्र.-6 स्थित लगभग 40 लाख रु. की राशि से निर्माणाधीन परसुराम मंदिर प्रांगण स्थित मंगल भवन की प्रगति का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक श्री लारिया ने कहा कि विकास की यह गति रुकनी नहीं चाहिए। संत रविदास लोक स्मारक जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नरयावली की तस्वीर बदल देंगे।

विधायक का यह दौरा उनके उस संकल्प को दोहराता है जिसमें वे विकास कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। मकरोनिया नगर में चल रहे इन कार्यों से न केवल क्षेत्र का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि यह पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि से भी प्रदेश के मानचित्र पर मजबूती से उभरेगा।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ, पार्षदगण, उपयंत्री,अन्य प्रशासनिक अमला और प्रमुख स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।