125 ने थामा भाजपा का दामन

नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के नेतृत्व में मकरोनिया के वार्ड क्र.-15 के करीब 125 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

रविवार को सुरेन्द्र आहूजा की अगुवाई में रजाखेड़ी बजरिया स्थित विधायक कार्यालय में गाजे-बाजे के साथ पहुंचे सैकड़ों सदस्यों ने विधायक श्री लारिया के विकास कार्यों एवं बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर भाजपा का दामन थामा।

विधायक श्री लारिया ने भाजपा परिवार में शामिल हुए नए सदस्यों का पुष्प माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

नए सदस्यों ने बिना भेदभाव के समाज सेवा करने तथा पार्टी के विधान को मानने के संकल्प को दोहराया और विधायक श्री लारिया के मार्फत भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर एकात्म मानववाद के सिद्धांत का समर्थन किया।

इस अवसर पर विधायक श्री लारिया ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के हित में महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की है। भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कारण बड़ी संख्या में नए सदस्यों ने संकल्प के साथ विकास के पथ पर चलने के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

इस अवसर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे।