असंवेदनशील बयान बर्दाश्त नहीं

गत दिनों इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई दर्दनाक घटना तथा पत्रकार साथी द्वारा पूछे गए जनहित के सवालों पर असंवेदनशील,अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने सागर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप चौधरी एवं युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष रोहित वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी आदि कांग्रेसजनों की अगुवाई में स्थानीय मकरोनिया चौराहे पर भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त कर जमकर नारेबाजी करते हुए घंटी बजाकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर व पार्षदों को तत्काल बर्खास्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई।

इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि इंदौर में दूषित पानी से कई मौतें हुई हैं और बड़ी संख्या में लोग बीमार हुये हैं यह हादसा नहीं भाजपा सरकार की बड़ी लापरवाही है। इंदौर के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के असंवेदनशील, अमर्यादित एवं अशोभनीय बयान को युवा कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेंगी। युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष रोहित वर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय देवेन्द्र कुर्मी,रवि उमाहिया,दीपक दुबे आदि ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मांग उठाई कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,इंदौर महापौर व पार्षदों की जवाबदेही तय कर सभी को तत्काल पदों से बर्खास्त किया जावें।