अब नहीं चलेगी देरी : सागर विधायक

सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शहर के कटरा स्थित रामपुरा वार्ड के साबुलाल मार्केट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री भी उनके साथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों ने विधायक श्री जैन के निवास पर पहुंचकर साबुलाल मार्केट का कार्य लंबे समय से अधूरा होने एवं अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी समस्याएं रखी थीं, साथ ही शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का आग्रह किया था।

निरीक्षण के दौरान विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि मार्केट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सबसे पहले अस्थाई अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। उन्होंने दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील की। साथ ही ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में मार्च माह के अंत तक मार्केट का समस्त कार्य पूर्ण किया जाए।

विधायक जैन ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि साबुलाल मार्केट को सफल और उपयोगी बनाना है, तो इसके चारों ओर समुचित एप्रोच रोड और आवागमन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, जिससे नागरिकों एवं ग्राहकों को मार्केट तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दृष्टि से यहां पुलिस चौकी प्रारंभ करने के संबंध में भी चर्चा करने की बात कही।