स्मार्ट सिटी में अब अवैध निर्माण नहीं चलेगा

सभी नागरिक नगर निगम से पास नक्शे के मुताबिक ही अपना भवन आदि निर्माण कराएं और उसी के अनुरुप जगह का उपयोग सुनिश्चित करें, उक्त बात नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने शनिवार को डिम्पल पेट्रोल पम्प के पास बनी चार मंजिला इमारत की भवन अनुग्या, नक्शा आदि चैक करते हुए कही।

उन्होंने उक्त इमारत के सभी दस्तावेज देखे और टेप से भवन की नाप करायी। उन्होंने उक्त भवन के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की जगह हैंडलूम की दुकान देखकर उक्त भवन स्वामी को लेंड यूज़ नक्शे के अनुसार करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा की नक्शे के अनुसार इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग बनना थी और यहां कामर्शियल दुकान का उपयोग किया जा रहा है इसे बदलें अन्यथा की स्थिति में नक्शा कैंसिल कर दिया जायेगा। उन्होंने राधा तिराहा से डिम्पल पेट्रोल पम्प तक सड़क चौड़ीकरण में बाधक भवन की दीवार व अन्य कच्चे निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने कहा की सागर शहर के रहवासी शहर में कहीं भी अतिक्रमण कर कच्चा पक्का निर्माण न करें। सभी नागरिक शासन की गाइड लाईन अनुसार नगर निगम द्वारा भवन निर्माण अनुग्या परमिशन आदि लेकर ही अपने भवन का निर्माण करें, नगर निगम द्वारा नक्शा पास करते समय तय मानक अनुसार आवश्यक प्रत्येक पहलु की जाँच की जाती है और नक्शा पास किया जाता है ताकि भविष्य में आने वाले समय में आपकों अतिक्रमण हटवाने जैसी समस्या न हो।