हर हस्ताक्षर में वोट की शक्ति

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज सागर शहर के तुलसी नगर और सुभाष नगर वार्डों में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत जनता जनार्दन से हस्ताक्षर लिए गए ज्ञात हो कि यह हस्ताक्षर भारत के महामहिम राष्ट्रपति को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में सौंपे जाएंगे।

आज हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से शहर विधानसभा के प्रभारी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा की लोगों को अपने वोट के अधिकार को पहचानना चाहिए भाजपा सरकार में वोट चोरी हो रहे हैं। अपने बोट की रक्षा हमें स्वयं करनी होगी।

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की वोट चोरी का पर्दाफाश कर रही है, सभी वोटर अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपने परिवार की वोट चेक करें।