सागर : ट्रैफिक पार्क में तैयार हो रहा शहर का नया गौरव

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने आज काकागंज वार्ड स्थित वीरांगना रानी झलकारी बाई ट्रैफिक पार्क पहुंचकर वहां स्थापित की जा रही “वीरांगना रानी झलकारी बाई जी की प्रतिमा” हेतु स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और ठेकेदार को कार्य शीघ्र एवं गुणवत्तायुक्त रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विधायक जैन ने कहा कि झलकारी बाई जैसी वीरांगना भारत की नारी शक्ति और बलिदान की प्रतीक हैं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि वीरांगना रानी झलकारी बाई उद्यान में प्रतिमा स्थापना करने हेतु हम संकल्पित हैं , इसके लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा 50 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की जा चुकी है,वर्तमान में प्रतिमा के पेडस्टल (आधार मंच) का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और शेष कार्य तेजी से प्रगति पर है।

निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि नगरवासियों को शीघ्र ही वीरांगना झलकारी बाई जी की भव्य प्रतिमा का दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो सके।

 उन्होंने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा सागर नगर के गौरव को और ऊँचाई प्रदान करेगी तथा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति और साहस की प्रेरणा देगी।