गुरुवार को नरयावली क्षेत्र के विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने नगर पालिका परिषद मकरोनिया अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया।
विधायक श्री लारिया ने ट्रेंश शो रूम, सिविल लाईन मार्ग पर निर्माणाधीन चौपाटी का निरीक्षण कर भारत माता प्रतिमा,ओल्ड मीट मार्केट के समीप निर्माण होने वाले चौपाटी एवं सुलभ शौचालय का स्थल निरीक्षण कर शीघ्र कार्य शुभारंभ कराने निर्देशित किया।
विधायक श्री लारिया ने मकरोनिया चौराहा स्थित नेहा जाट सेंटर लाईन में नाली संधारण कराकर रोड के लेबिल में पार्किंग निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
विधायक श्री लारिया ने कंचन चाट के बाजू में,डाॅ.खत्री के सामने निर्माणाधीन बायपास रोड का अवलोकन कर निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने कहा जिससे लिंक मार्ग से आवागमन प्रारंभ हो सके।
विधायक श्री लारिया ने त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए मकरोनिया चौराहे को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की।
















