संकट में साथी बने विधायक

जीवन में किसी एक सदस्य की गंभीर बीमारी पूरे परिवार को संकट में डाल देती है। इलाज के खर्चे जब लाखों में पहुँच जाते हैं तो आमजन के लिए यह बोझ असहनीय हो जाता है। तब मरीज और परिवार चिंता में घिर जाते हैं।

इसी विकट परिस्थिति से जूझ रहीं नरयावली विधानसभा क्षेत्र के चांदामऊ निवासी श्रीमति चंद्रमणि कटारे जो फेफड़े में गंभीर संक्रमण से ग्रसित हो गयी थीं, उन्हें नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने संवेदनशील पहल करते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया। विधायक श्री लारिया ने ना सिर्फ उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में बंसल अस्पताल, भोपाल में भर्ती कराया बल्कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के समक्ष स्वयं पहुंच कर विधानसभा परिवार की सदस्य नरयावली मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष बहन चंद्रमणि कटारे की जीवन रक्षा के लिए सीएम रिलीफ फंड से 3 लाख रू.विशेष अनुदान राशि स्वीकृत करायी।

इस राशि से मरीज के जटिल व महंगे उपचार कराने में मदद मिली। समय पर सहायता पहुँचने से चंद्रमणि कटारे का जीवन सुरक्षित हो सकेगा और उनके परिवार को भी बड़ी राहत मिली।

विधायक श्री लारिया ने बंसल अस्पताल, भोपाल पहुंच कर श्रीमति कटारे की कुशलक्षेम को जाना, संबल प्रदान किया। चिकित्सकों से चर्चा कर समुचित चिकित्सा में विशेष सहयोग एवं परामर्श का अनुरोध भी किया।

परिजनों ने विधायक श्री लारिया के इस कदम के लिए आभार जताया है।