गाँधी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं विभिन्न ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गाँधी जयंती के अवसर पर सागर जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण भूपेंद्र सिंह मुहासा ने स्वाधीनता सेनानी एवं उनके परिजनों के निवास पर जाकर उनका सम्मान किया। सर्वप्रथम 1933 में जिस स्थान पर महात्मा गाँधी का आगमन हुआ था सागर के संत कबीर वार्ड में स्थित गाँधी कीर्तन मंदिर पहुंचकर बापू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने 1942 के जीवित स्वाधीनता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन के निवास पर पहुँच कर सूत की माला, खादी शाल एवं राष्ट्रीय ध्वज से सम्मान किया एवं आजादी की लड़ाई के संस्मरण सुने। ज्ञात हो कि श्री ताराचंद जैन 16-17 वर्ष की आयु में जेल गए और छः मास का कारावास भोगा।
मध्यप्रदेश के खयातलब्ध स्वाधीनता सेनानी, पूर्व सांसद, विधायक कवि एवं साहित्यकार स्व. पं ज्वालाप्रसाद जी ज्योतिषी( 1931 एवं 1942 के जेल यात्री ) प्रथम बार 23 वर्ष की आयु में जेल गए 6 माह की सजा मिली दूसरी बार 1942 में 18 माह की सजा कुल दो वर्ष से अधिक कारावास भोगा। फिर सुरखी विधायक 1952-57,लोकसभा सदस्य 1957-67,के पौत्र जिला ग्रामीण कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी के निवास पर जाकर उनका सूत की माला, खादी शाल एवं राष्ट्रीय ध्वज से सम्मान किया.
सन् 1917 के रतोना सागर में अंग्रेजी कंपनी द्वारा खोले जा रहे कसाई खाने जिसमें 2500 गौवंश को प्रतिदिन काटे जाने का लक्ष्य था, इस कसाई खाने को खुलने के पहले बंद कराने वेले एवं अनेक बार के जेलयात्री सांप्रदायिक सद्भावना के प्रतीक स्व. भाई अब्दुल गनी के निवास पर जाकर उनके पुत्र रफीक गनी का सूत की माला, खादी शाल एवं राष्ट्रीय ध्वज से सम्मान किया.
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा एवं अन्य कांग्रेस जनों द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी जनों का उनके निवास पर जाकर सम्मान किया, जिनमें कांग्रेस नेता चतुर्भुज सिंह राजपूत (वरिष्ठअधिवक्ता) ,जिन्होंने अपने जीवन में वकालत के माध्यम से समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों के लिए लड़ाई लड़ी, कांग्रेस के प्रत्याशियों के चुनाव नामंकन फार्म भरने का काम यही करते थे। इनके भरे नामांकन कभी रिजेक्ट नहीँ हुए। सागर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई पूर्व पार्षद एवं नगर निगम में स्थाई समिति के सदस्य रहे एवं श्रीमती किरण मिश्रा( पूर्व पार्षद ) के निवास पर सूत की माला, शाल, श्रीफल एवं राष्ट्रीय ध्वज से सम्मान किया.












